Posts

Showing posts from January, 2021

काश

Image
अगर शराब भी वफादार होती तो क्या बात होती ना दिल किसी का टूटता ना मोहोब्बत बदनाम यू होती साथ उसका होता और हसीं ये रात होती नशा दिमाग का ना होकर..दिल का होता तो क्या बात होती फिर नशा शराब का.... शायद कुछ कम होता फिर बेवफ़ा न दुनिया ज़िज्मों को कहता तो क्या बात होती हवस ज़िज्म की ना होती तो क्या बात होती काश शराब भी वफादार होती तो क्या बात होती ना दिल किसी का टूटता ना म मोहोब्बत बदनाम यू होती काश शराब भी वफ़ादार होती तो क्या बात होती ज़िन्दगी हँसी के साथ गुज़र जाती ना गम का साया इसे छू पाता तो क्या बात होती और शायद ना फ़िर कोई तन्हाई मे यू किसी की यादों मे रोता  काश शराब भी वफादार होती तो क्या बात होती ना दिल किसी का टूटता ना यू मोहोब्बत बदनाम होती BY:-MOHIT K SINGH

कुछ अधूरे शब्द

बातों से तो तुम्हारी भी कुछ ज़ाहिर सा है कुछ तो है दिल मे ...जो जुवां पर चुप सा है या मुझे ही कुछ कम समझ आया है या फिर शायद तुमने अपने भी शब्दो मे व्याज लगाया है तुमने भी शायद शब्दो मे जाल बुनना अपने सीख लिया है शायद लोगों को शब्दो मे जकड़ना तुमने भी सीख लिया है ऐसे ही शायद तुमने अपने शब्दों मे व्याज लगाया है मुझसे अब बहुत कम बातें होती है और जो होती है बस मतलब की होती है दिल की बातें  अब शायदऔर कहीं वयां होती है  या शायद मेरे लिए ही तो ये व्याज नहीं?? बातों मे अब बस मतलब नज़र सा आता है क्या ये भी उसी व्याज का एक हिस्सा है?? क्या ये व्याज सच मे तुमने अपने मन से लगाया है?? खुद से ये सवाल मैं आजकल रोज करता हूं क्या मुझे भी ये हुनर सीखना चाहिए?? या फिर मैं ऐसे ही सही हूं?? BY:-MOHIT K SINGH

पाप

मुजे जब लगता है लोग बदल रहे है तो मैं खुद छोड़ दिया करता हूं ..... कही अच्छे के चक्कर मे बुरा न हो जाउ इसलिए अच्छाई कम किया करता हूं..... जीवन एक खेल है इसे जीत न जाऊं इसलिए हारकर आगे बढ़ चला चलता हूं..... मुश्किलों से टकराकर चोट तो दिल को लगती है .... जिस्म तो सम्हल जाया करता है..... कहीं मुस्किलो से हार न जाऊ… .इलिये मुस्किलो के सामने मुसकुराकर आगे बड़ चला चलता हूं …। दिल मे ज़ख्म कितने हैं कहीं किसी को पता न चल जाए.... इसीलिए होठों पर एक मुस्कुराहट हमेशा लिऐ फिरता हूं... कमी सबके अंदर होती है .... कहीं कमी कमज़ोरी न बन जाए.... इसलिए उसे तागत बनाने की कोशिश हर वक़्त  किया करता हूं..... सुना है अच्छे लोगों को खुदा अपने पास जल्दी बुला लेता है.... इसीलिए आज भी शायद मैं पाप किया करता हूं ......☠️☠️ BY:-MOHIT K SINGH