रुख ज़िन्दगी का...
लोग समझने वाले हो तो समझ जाते है लोग निभाने वाले हो तो निभा जाते है जरुरी तो नहीं सब लोग एक जैसे ही हो... जरुरी तो नहीं सब लोग एक जैसे ही हो... कुछ लोग ऐसे भी होते है.... जो दूसरों पर खुद को मिटा दिया करते है ..... उन लोगों को समझना आसान नहीं होता जो दिल मे दर्द और होंठो पर मुस्कान लिए फिरते है कुछ दुनिया मे ऐसे भी लोग होते है जो चेहरे पर मासुमियत और दिल मे चोर लिए फिरते है ऐसे ही कुछ लोगों से धोखा खाकर ..... शायद.... कुछ लोग ये जहाँ छोड़ दिया करते है BT:-MOHIT K SINGH