दीवाने कुछ ऐसे होते है
तुझसे मैं प्यार करता हूँ...
तुझसे इसका एज़्हार करता हूँ....
तू इसको समझती नहीं है...
तू इससे इंकार करती है....
मैं फिर भी तेरा हर पल इन्तेज़ार करता हूँ.. ..
तू तो मेरा ऐतबार भी नहीं करती....
कहते है प्यार ही खुदा है.....
तू तो इस खुदा को भी ठुकरा देती है...
रूह मेरी.... तेरी दिवानी है.. .
दिल-जान भी देदू तुझे.. पर..न ठुकरा मुझको तू....
ये पागल तेरे एक इसारे पर हर एक सांस देदेगा....
हर एक सांस पर नाम ये तेरा आशिक़ लिखदेगा....
हर पल इस जीवन का... तेरे साथ ही गुजारुगा ये मानले तू....
कहते है प्यार ही खुदा है.....पर मेरा खुदा है तू...
ये जानले तू....
तुझसे मैं प्यार करता हूँ...
तुझसे इसका एज़्हार करता हूँ....
BY :-MOHIT K SINGH
superb jaani
ReplyDeleteThnk you
DeleteBahut hard hai bro 🤩🤩🤩
ReplyDeletebahut bdhiya...superb..keep it up bro
ReplyDelete